भारत में दिवाली पर अपनों को गिफ्ट्स देने की परंपरा रही है। आपके यह गिफ्ट्स अपनों के लिए प्यार जताने का एक तरीका होता है जो उन्हें मुस्कान दे जाता है और उनके त्योहार को और भी खास बना देता है। हालांकिए हर साल मार्केंट में कुछ न कुछ नए गिफ्टिंग ऑपशन्स आते ही रहते हैं। जहां मार्केंट में मिठाईए चॉकलेट से लेकर ड्राई द्बक्तह्नरूट व गिफ्ट पैकेज के कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम तब होती है जब किसी के लिए गिफ्ट चूज करना होता है क्योंकि लोगों की अलग अलग पसंद और डिमांड होती है। तब ज्यादातर लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि किस के लिए क्या और कैसा गिफ्ट खरीदें। वहीं इन सभी गिफ्ट ऑप्श्नस की शेल्फ लाइफ भी कम होती है और यह ज्यादातर यहां से वहां घूमते ही रहते हैं। वैसे ई.कॉमस कंपनियों के लुभावने ऑफ र्सं की वजह से हमें मार्केंट के मुकाबले गिफ्ट के कई ऑप्शन्स मिलते हैं जिसमें कैशबैक व डिस्काउंट जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। लेकिन इस दिवाली पर हम अपनों को डिजिटल गिफ्ट्स भी दे सकते हैं जिसे वह खुशी से इस्तेमाल कर सकें। अच्छी बात यह है कि आपको इन प्रोडक्ट के लिए बहुत ज़्यादा खर्चां नहीं करना पड़ेगा।
तो चलिए आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे हटकर गैजेट्स गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.
गिफ्ट कार्डं दिवाली के इस मौके पर गिफ्ट देने के लिए गिफ्ट कार्डं एक अच्छा ऑप्शन है जो फि लहाल भारतीयों के बीच कॉमन नहीं है। इसमें आपको सामने वाले को क्या देना है यह सोचना नहीं पड़ता है। आप किसी भी ई.कॉमर्सं वेबसाइट का गिफ्ट कार्डं देकर गिफ्ट लेने वाले पर छोड़ सकते हैं कि वो गिफ्ट कार्डं की राशि से अपनी पसंद का कौन सा गिफ्ट खरीदना चाहता है। वैसे आजकल कुछ बड़े आउटलेट्स भी गिफ्ट कार्डं सेवा दे रहे हैं।
स्मार्टंवॉचध्फि ट बैंड फि टनेस के दीवानों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई ब्रैंड्स की घडयि़ां मिल रही हैं जैसे एमआई बैंड 2 में ओलेड डिस्प्ले है और एई ब्लूटूथ स्मार्टं वॉच ऑल.इन.वन डिवाइस किफ ायती है और साथ ही इसके रिव्यू भी अच्छे हैं। एई स्मार्टं वॉच अमेजद्मह्यन पर 419 रुपये में उपलब्ध है वहीं मी बैंड 2 मात्र 999 रुपये में मिल रहा है।
भारत में दिवाली पर अपनों को गिफ्ट्स देने की परंपरा रही है।